आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने की राजस्थान - आंध्रा रणजी मैच के दौरान खिलाड़ीयों से मुलाकात


जयपुर| राजस्थान क्रिकेट संघ सचिव महेंद्र शर्मा के अनुसार आज से सवाई मान सिंह स्टेडियम में शुरू हुए राजस्थान - आंध्रा रणजी मैच के पहले दिन आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत स्टेडियम पहुंचे व दोनों टीमों के खिलाडियों से मुलाकात की। 
मैच के दौरान दोपहर बाद आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत स्टेडियम पहुंचने पर आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा  व कोषाध्यक्ष के के निमावत ने बुके देकर आरसीए अध्यक्ष का स्वागत किया।  
चायकाल के दौरान आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने दोनों टीमों के खिलाडियों व बीसीसीआई मैच ऑफिशियल से मुलाकात की।  
आरसीए अध्यक्ष ने इस अवसर पर खिलाडियों , मैच ऑफिशियल , मिडिया , खेल प्रसंशकों को नव वर्ष की बधाई  दी व दोनों टीमों के खिलाडियों का हौसला बढ़ाया।  
वैभव ने मिडिया से बात करते हुए  प्रदेश में वृहद स्तर  पहली बार आयोजित हो रहे स्टेट गेम्स के लिए राज्य सरकार व खेलो के आयोजकों को बधाई व शुभकामनाएं दी।  
इस दौरान आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा , कोषाध्यक्ष के के निमवात , आरसीए के सुशील शर्मा , धर्मवीर सिंह ,  रतन सिंह , भवानी सामोता , मो इक़बाल , आरसीए सलाहकार जी एस  संधू , राजीव खन्ना , अखिलेश मित्तल भी मौजूद थे।